प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में बीते 26 मई से 5 जून तक दस दिवसीय ‘समर कैंप’ का सफ़ल आयोजन किया गया था। जिसका समापन आज कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के टैगोर मेमोरियल हॉल में किया गया। ग़ौरतलब है कि इस दस दिवसीय शिविर में क्षेत्र के कर्मियों के बच्चों को योग, आत्मरक्षा, गीत-संगीत, स्वास्थ्य-रक्षा, मिट्टी के खिलौने बनाने आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया जिसे बच्चों ने ख़ूब पसंद किया। समापन के क्रम में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया और उन्हें प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस शिविर की सराहना करते हुए अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के शिविर का आयोजन पहली बार क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से किया गया है और इसके लिए हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। सभी ने आगामी वर्षों में भी इस तरह के और भी शिविरों के आयोजन की इच्छा जतायी। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि अपने कर्मियों और उनके परिवारजनों के कल्याण की भावना हमारी प्रतिबद्धता है और हम इसका सदैव पालन करेंगे।