रानीगंज। हरियाणा के गुरुग्राम से पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद रानीगंज शाखा द्वारा नेताजी प्रतिमा के समक्ष एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन का उद्देश्य अन्याय के खिलाफ एकजुटता दिखाना और सच्चाई की आवाज़ को बुलंद करना रहा। कार्यक्रम के दौरान आमजन से अपील की गई कि वे इस न्यायिक अभियान में भाग लें और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। इस मौके में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, जिला सह-संपादक तेज प्रताप सिंह, रानीगंज प्रखंड सचिव बिस्वाजीत गोराई समेत संगठन के कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने इस गिरफ्तारी को “एकतरफा कार्रवाई” बताया और पुलिस प्रशासन से तुरंत स्पष्टीकरण तथा उचित कानूनी प्रक्रिया की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।
