रानीगंज ।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है.जिसको देखते हुए सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के निर्देशानुसार मंगलवार को रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक महत्वपूर्ण कर्मी सभा का आयोजन किया गया। यह सभा रानीगंज एनएसबी रोड स्थित एक निजी भवन में आयोजित हुई, जिसमें पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष सह पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती,जिला चेयरमैन सह जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह,महिला जिला अध्यक्ष असीमा चटर्जी, रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा, मेयर परिषद सदस्य देवेंदु भगत सहित सभी वार्डो के पार्षद एवं सैकड़ों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।सभा का उद्देश्य कार्यकर्ताओं में जोश भरना, आपसी समन्वय को मजबूत करना और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना था। नेताओं ने पार्टी की नीतियों को दोहराया और कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर जनसम्पर्क अभियान तेज करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें संगठन की मजबूती, विपक्ष की नीतियों का जवाब और जनता से सीधे संवाद पर विशेष बल दिया गया। सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया, जिससे साफ है कि तृणमूल कांग्रेस आगामी चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है।