कुल्टी।आसनसोल नगर निगम अंतर्गत कुल्टी बोरो कार्यालय जाने वाली मुख्य मार्ग वर्षों से पूरी तरह जर्जर अवस्था में है। इस मार्ग से होकर आसनसोल नगर निगम के अधिकारी गण समेत कुल्टी बोरो कार्यालय में अपने जरूरत को लेकर जाने वाली आम जनता भी है।
सरकारी खाद्य विभाग की बड़ी बड़ी लारियां लगातार इस मार्ग में आती जाती है वहीं अनेक वाहनों की आवाजाही लगातार लगी रहती है और इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है जो लोग पैदल इस मार्ग में आवाजाही कर रहे हैं उन लोगों को बड़े-बड़े खड्डों का सामना करना पड़ रहा है पैदल चलकर इस मार्ग को पार करना असंभव जैसा है क्योंकि इस मार्ग में बड़े-बड़े खड्डे बने हुए हैं।
वही इस बाबत नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरुवेंद्र सिंह का कहना है कि यह मार्ग वर्षों से जर्जर अवस्था में है इस मार्ग में नगर निगम के कई अधिकारी गण आते जाते हैं उनके निगाह में या मार्ग है किंतु आश्चर्य की बात है की आसनसोल नगर निगम के कुल्टी बोरो कार्यालय के मुख्य मार्ग का यह अवस्था काफी दयनीय है। एम आई सी हो
पार्षद हो मेयर हो जितने भी अधिकारी गण है सभी इस पर मौन है। हम लोगों ने इसकी जानकारी तीन महीना पहले निगम के अधिकारियों को दिया था।