मालदा में दो वर्षीय बच्चा कोरोना संक्रमित, पीकू वार्ड में भर्ती

 

मालदा, 27 मई । मालदा जिले में एक दो वर्षीय बच्चे के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह बच्चा इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र का निवासी है।
अस्पताल के अनुसार, बीते शनिवार को बुखार, सर्दी, खांसी और पीठ में चोट की शिकायत के बाद उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका कोविड परीक्षण किया गया थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद तुरंत बच्चे को अस्पताल के पीकू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) वार्ड में भर्ती कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे की स्थिति पहले से बेहतर है और उपचार जारी है।
मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ. पार्थप्रतिम मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि बच्चे को किसी अन्य कारण से भर्ती किया गया था, लेकिन उसमें जुकाम, खांसी और बुखार जैसे लक्षण दिखने पर कोविड जांच कराई गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल बच्चा स्थिर है और ठीक हो रहा है।
डॉ. मुखर्जी ने यह भी बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग से लगातार संपर्क में रहकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में बेंगलुरु में भी एक नौ महीने के बच्चे के कोविड संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। इसके साथ ही, देशभर में कोरोना मामलों की संख्या में हल्का इजाफा देखा गया है। पिछले एक सप्ताह में देश में कुल 752 नए कोविड मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,009 हो गई है। पश्चिम बंगाल में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते सप्ताह केरल में 335, महाराष्ट्र में 153 और दिल्ली में 99 नए मरीज मिले हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण के मामले भले बढ़े हों, लेकिन अधिकांश में लक्षण बेहद हल्के हैं। ऐसे में घबराने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?