सांसद निधि के 30 लाख रुपये की राशि से दुर्गापुर के विभिन्न सड़कों पर लगाये जायेगे 251 सीसीटीवी कैमरे

 

दुर्गापुर। सुरक्षा और कानून- व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने सहित समग्र निगरानी बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। सांसद निधि से 30 लाख रुपये की राशि से दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर 251 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह बात आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सुनील चौधरी ने शनिवार को दुर्गापुर थाने में एक संवाददाता सम्मेलन में कही।इस संबंध में बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से उनकी सांसद निधि से धन का उपयोग कर सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल की गई है। साथ ही सांसद ने पुलिस प्रशासन की गतिविधियों के संदर्भ में मध्य प्रदेश के आईपीएस कैडर के अपने भाई का भी जिक्र किया। पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि निगरानी के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हालाँकि, सुरक्षा कारणों से अधिक क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की आवश्यकता है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इसके लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा प्रणाली स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सांसद निधि से दुर्गापुर शहर और आसपास के इलाकों में 251 और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कमिश्नर ने आम लोगों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सांसद कीर्ति आजाद द्वारा दिए गए आर्थिक दान के लिए आभार जताया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की सूची प्रकाशित की। इस सूची में कोक-ओवन थाना क्षेत्र में 67 कैमरे, दुर्गापुर थाना क्षेत्र में 80, कांकसा में 62, एनटीएसपीएस थाना क्षेत्र में 30 तथा बुदबुद थाना क्षेत्र में 12 कैमरे लगाए जाएंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी अभिषेक गुप्ता, एसीपी सुबीर रॉय, सीआई (ए) रणबीर बाग, दुर्गापुर थाना ओसी संजीव डे और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?