आसनसोल के बराकर बस स्टेंड के पास शराबियों ने बस चालक को पिट-पीटकर किया अधमरा, विरोध मे परिचालन ठप

आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाना के बराकर पुलिस फाड़ी अंतर्गत बराकर बस स्टेंड के पास सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने घटना सामने आई, जहां आसनसोल से झारखंड की ओर जा रहे कार मे सवार करीब पाँच शराब मे धुत युवकों ने जमकर बवाल काटा है, शराबीयों ने सज्जाद नामक एक बस चालक को कुछ इस कदर पिटाई की है की सज्जाद बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसको आनन -फानन मे स्थानीय लोगों ने इलाके के ही एक निजी अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती कराया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झारखंड की ओर जा रही एक कार में सवार पांच शराबियों ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। बस चालक सज्जाद ने उन्हें सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी, जिससे नाराज होकर वे सज्जाद पर टूट पड़े। शराबियों ने सज्जाद को जमीन पर गिराकर इतनी बेरहमी से पीटा कि वह बेहोश हो गया।वही इलाके के कुछ लोग उसकी चीख और चिल्लाहट की आवाज सुनकर उसको बचाने के किये उसके तरफ दौड़े और शराबियों के चंगुल से छुड़ाया। जिसके बाद उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वही इस दौरान तीन शराबी कार लेकर भागने मे सफल रहे वहीं दो शराबीयों को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और उनको पुलिस के हवाले कर दिया, घटना के बाद बाकी के
फरार तीनों हमलावर की गिरफ्तारी और उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग को लेकर बस चालक और ऑटो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है की जबतक पुलिस बाकी के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार नही करती तबतक आसनसोल या फिर झारखंड जाने वाली तमाम सवारी वाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे, बस और ऑटो चालकों की इस हड़ताल को लेकर यात्रियों की काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?