कोलकाता । पश्चिम बंगाल के संसदीय कार्य मंत्री और राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि शुभेंदु बंगाल विरोधी व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी पश्चिम बंगाल के हक में वह कोई बात नहीं करते हैं। केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश में रहते हैं। बुधवार को शुभेंदु का नाम लिए बगैर पार्थ ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के पास बंगाल की जो राशि बकाया है उसे वापस दिलवाने के बारे में शुभेंदु को सोचना चाहिए लेकिन वह इस बारे में कोई बात नहीं करते। केंद्र सरकार 100 दिनों के रोजगार योजना के पैसे नहीं दे रही लेकिन फिर भी वह कुछ नहीं बोलते हैं। दूसरी ओर हर हाल में पश्चिम बंगाल की छवि बिगाड़ने और हालात बिगाड़ने के बारे में उकसाते हैं।