
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के शैक्षणिक संस्थानों में से एक एनएसएचएम नॉलेज कैंपस दुर्गापुर गर्मियों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए आगे आया है। गर्मियों के दौरान अस्पतालों में अक्सर रक्त की कमी हो जाती है। इस रक्त की कमी को दूर करने के लिए एनएसएचए नॉलेज कैंपस की पहल और रोटरी क्लब दुर्गापुर एवं दुर्गापुर सब-डिवीजन रक्तदान मंच के सहयोग से दुर्गापुर शहर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां सर्वप्रथम शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. आलोक सतसंगी ने अपना बहुमूल्य रक्तदान कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके बाद शिक्षण संस्थान के लगभग 200 छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने इस रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।

दुर्गापुर अनुमंडल रक्तदाता मंच ने कहा कि जिस तरह से कॉलेज के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में आगे आए हैं, वह अविश्वसनीय है। हम प्रार्थना करते हैं कि यह शैक्षणिक संस्थान भविष्य में बहुत आगे बढ़ेगा तथा और अधिक सामाजिक कार्यों में संलग्न होगा। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोफेसर जस्टिन बाबू, प्रोफेसर डॉ. बबीता दास, रोटरी क्लब के सदस्य सुबीर रॉय, दुर्गापुर वालंटियर्स ब्लड डोनर्स फोरम के सदस्य कबी घोष और राजेश पालित तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

