
रानीगंज/ 2 मई 2025, शुक्रवार को श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य पर रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एकत्रित होकर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने श्रम की महत्ता को समझने और श्रमिकों की योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने श्रमिकों के सम्मान में कुछ गीत एवं प्रेरणादायक उद्धरण प्रस्तुत किए। इसके पश्चात हिंदी विभाग के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें श्रमिकों के जीवन संघर्ष और समाज में उनके योगदान को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। सभी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या मंदिरा दे के द्वारा सभी स्कूल सहकर्मियों—जैसे सफाई कर्मचारी, माली, चपरासी आदि को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए गए। यह क्षण अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक था। अंत में प्राचार्या महोदया ने श्रमिक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को श्रम के प्रति सम्मान और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि श्रमिक वर्ग समाज की रीढ़ है और हमें उनका आदर करना चाहिए। इस प्रकार यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ और सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
