
आसनसोल। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं के परिणाम आज, 2 मई 2025 को सुबह 9 बजे घोषित कर दिया है. परिणाम की घोषणा बोर्ड की एड-हॉक समिति के अध्यक्ष द्वारा कोलकाता स्थित निवेदिता भवन, साल्ट लेक के कार्यालय में की है.इस वर्ष 86.56% छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक की परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर राज्य व अपने अपने जिले का नाम रोशन किया है.आपको बता दे कि इस वर्ष पश्चिम बंगाल 10 वी बोर्ड एग्जाम में 9,84,753 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इस वर्ष पूरे राज्य में टॉप किया है उत्तरी दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन उच्च विद्यालय के छात्र आदृत सरकार ने, जिन्होंने 696 अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया,द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्र रहे हैं बांकुड़ा जिला के विष्णुपुर हाई स्कूल के सौम्य पाल और मालदा जिला के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर के छात्र अनुभव विश्वास,दोनों छात्रों ने 694 अंक प्राप्त किए हैं. वही तृतीय स्थान पर रहीं ईशानी चक्रवर्ती कोतुलपुर सरोज बासिनी बालिका विद्यालय, जिला बांकुड़ा की छात्रा, जिन्होंने 693 अंक हासिल किए। सभी टॉपर्स ने गणित और विज्ञान जैसे विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। राज्य भर में छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष और उत्साह की लहर है। राज्य शिक्षा विभाग की ओर से सभी सफल छात्रों को बधाई दी गई है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है। पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10 वीं परिणाम 2025 छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in के साथ-साथ एसएमएस और डिजीलॉकर के माध्यम से देख सकते है।
