कोलकाता 1 मई। पंजाबी साहित्य सभा के सदस्यों ने संत कुटिया गुरुद्वारा के सभा कक्ष में पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड की तीव्र भर्त्सना की और कहा कि इस तरह के कृत्य मानवता के लिए अभिशाप हैं। उसके बाद सरदार गुरदीप सिंह संघा की अध्यक्षता तथा सिख इतिहासकार जगमोहन सिंह गिल के संचालन में एक कवि दरबार आयोजित किया गया, जिसमें देश के वैमनस्यपूर्ण हो रहे वातावरण, मानवीय रिश्तों के विघटन तथा प्रेम पर भी उपस्थित कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कवि दरबार में शिरकत करने वाले कवि तथा विशेष उपस्थिति में शामिल रहे- सर्वश्री डॉ. जसबीर चावला, रावेल पुष्प,भूपेंदर सिंह बशर, अवतार सिंह, मनप्रीत सिंह सिद्धू, गुरमीत सिंह, गुरशरण सिंह,गुरचरण सिंह, कुलमीत सिंह गरेवाल तथा अन्य। उसके पश्चात देश दुनिया के हालात पर अनौपचारिक बातचीत हुई।