पांडवेश्वर। ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने पांडवेश्वर क्षेत्र का दौरा के क्रम में माधाईपुर ओसीपी, खुटाडीह ओसीपी और एस एस साइडिंग का दौरा किया, पांडवेश्वर क्षेत्र पहुंचने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमिताभभट्टाचार्य ने सीएमडी का स्वागत किया, सीएमडी ने खुटाडीह ओसीपी और माधाईपुर ओसीपी के क्रशर का निरीक्षण किया और कोयला की गुणावता सुनिश्चित करने और कोयला का आकर 100 मिमी कम रखने के लिए दिशा निर्देश दिया,सीएमडी ने कहा कि बिजली संयंत्र के उपभोक्ताओं के लिए 100 मिमी से कम आकार का कोयला उपलब्ध कराना है और कोयला की गुणावता में कोई समझौता नहीं होनी चाहिए,सीएमडी ने जीएम समेत दोनों एजेंटों को कोयला की गुणावता मानक के अनुसार उपलब्ध कराने के लिए कार्य करने की बात कही,उन्होंने माधाईपुर के एजेंट को क्रशर मशीन के पास प्रकाश की अच्छी व्यवस्था करने का आदेश दिया, जबकि खुटाडीह ओसीपी एजेंट को सीएमडी ने कोयला की बिक्री सड़क मार्ग से बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का आदेश दिया.