माथे मे सिंदूर मै हिंदू हूँ मुझे मारो लिखा टी सर्ट पहनकर रैली के माध्यम से भाजपा ने दिया आतंकियों को चुनौती

 

आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ थाना अंतर्गत बुधा मैदान से भाजपा ने एक विशाल रैली का आयोजन किया, जिस रैली मे एक तरफ जहाँ महिलाएं लाल सिंदूर मे देखी गई तो वहीं दूसरी ओर रैली मे शामिल पुरुषों को सफ़ेद रंग का टीशर्ट पहना हुआ देखा गया, जिस टी सर्ट मे लाल रंग से अंग्रेजी भाषा मे लिखा था i am hindu kill me यानि की मै भी हिंदू हूँ मुझे मारो, आसनसोल मे भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुखर्जी व भाजपा के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष देबतनु भटचार्य के नेतृत्व मे भाजपा कर्मियों ने यह रैली निकाली, जिस रैली के माध्यम से उन्होंने कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले का प्रतिवाद तो जताया ही साथ मे, उन आतंकियों व उनके संगठन को यह खुली चेतावनी भी देने का काम किया जिन्होने पहलगाम घूमने गए निहथे और बेकसूर 26 पर्यटकों को सरेआम गोली मारकर हत्या इस लिये कर दी की वह हिंदू थे, हत्या करने के दौरान आतंकियों ने एक -एक हिन्दुओं की पहले तो पहचान की, हिन्दुओं की पहचान करने के दौरान आतंकियों ने हिन्दुओं के पैंट तक खोल डाला साथ मे उनसे कलमा तक पढ़वाया, महिलाओं के माथे मे लगे सिंदूर से भी हिन्दुओं की पहचान की, जो हिंदू कलमा नही पढ़ पाए उन हिन्दुओं को आतंकियों ने उनके परिवार के सामने मौत के घाट उतार डाला, यहीं नही आतंकियों ने अपने इस हमले मे महिलाओं और उनके बच्चों को जिंदा छोड़ दिया यह कहकर की वह उनको नही मारेंगे वह इस लिये की वो इस आतंकी हमले की दिल दहला देने वाली कहानी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनाएं, आतंकियों द्वारा की जा रही हिन्दुओं की नर संहार के उसी तौर और तरीके को देखते हुए भाजपा ने आतंकियों व उनके संगठन के खिलाफ उनको चेतावनी देने के लिये यह मोर्चा खोला है और एक विशाल रैली के माध्यम से उनको ललकारणे का प्रयास कर रहे हैं की उनके द्वारा किये गए कायरता वाले काम से देश का एक भी हिंदुस्तानी ना तो डरा है और ना ही उनसे भय खाया है साथ ही उनको मुहतोड़ जवाब देने के लिये एक बार फिर से तैयार खड़ा है, भाजपा ने बीएनआर मोड़ मे एक सभा भी की और सभा के दौरान भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुखर्जी पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों पर खूब बरसे और यह कहा की हमले मे शामिल कोई भी आतंकी को बक्सा नही जाएगा और ना ही उन आतंकियों को पनाह देने वालों को जाँच चल रही है बहोत जल्द हमले मे शामिल व उनको पनाह अन्य लोगों की भी पहचान कर ली जाएगी जिसके बाद उनपर भी कार्रवाई होगी, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की बंगाल मे भी आईएसआईएस जैसे जिहादी संगठनो के सम्पर्क मे रह रहे लोगों की भी खोज की जा रही है वह भी बहोत जल्द बे नकाब होंगे और उनके ऊपर भी कार्रवाई होगी जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?