
कोलकाता। बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान पर विधान भवन स्थित प्रदेश कार्यालय के समक्ष पहलगांव मै हुए आतंकवादी हमले मै मारे गए लोगों को मोमबती जलाकर एक मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।कार्यकर्ताओं द्वारा भारत सरकार से आतंकवादियों पार कारवाई करने की मांग की गई।इस मौके पर भोला यादव, परवेज़ खान,उत्तम सोनकर,पंकज सोनकर,विनोद दुबे,मो:सरफराज,मो:हुसैन, हबीबुर्रहमान,सोनू ठाकुर, अंजित,रशीद मल्लान,मो:जुनैद,संजीव जैन व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
