पटना : बच्चों में पढ़ने के प्रति प्रेम को जागृत करने एवं पुस्तकों से सदा-सदा के लिए नाता जोड़ने के उद्देश्य को लेकर राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, गुलजारबाग, पटना में स्नातक विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस के अवसर पर वर्ग – 1 से 5 के लगभग सवा सौ छात्र-छात्राओं को निःशुल्क बालोपयोगी पुस्तकें भेंट की गई।
श्री गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से कहा कि पुस्तकों से दोस्ती सबसे अच्छी दोस्ती होती है। यह ज्ञान का एक शक्तिशाली स्रोत है, जो हमें नई-नई चीजें सिखाती हैं और हमें दुनिया को समझने में मदद करती हैं। ये हमारे मनोरंजन के भी साधन हैं व हमारी मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहयोग करती हैं। हमारे सकारात्मक व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है। अतः हमें पुस्तकों को पढ़ते रहना चाहिए।
मौके पर उपस्थित शिक्षिका कनिज तैयब्बा, शाहीन नज्मी, सबा हाशमी, रोकईय्या मोसर्रत ने भी पुस्तकों के महत्व से छात्र-छात्राओं को अवगत करायीं।
प्रधानाध्यापक एस इब्तेशाम हुसैन काशिफ ने पुस्तक वितरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।