कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ द्वारा समाजसेविका मृदुश्री कायां एवम् परिवार के सहयोग से स्वर्गीय आत्माराम काजरिया की स्मृति में 103 नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन सेवा शिविर में किया गया । संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, प्रधान सचिव विकास चन्द चाण्डक, गोवर्धन मूंधड़ा, अविनाश गुप्ता, श्रीबल्लभ दुजारी, हरि प्रकाश सोनी ने समारोह अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघानिया, प्रमुख अतिथि संदीप सूतोदिया, समाजसेविका मृदुश्री कायां, सारिका बिहानी, नंदिनी सूतोदिया, संजीव कायां एवम सभी अतिथियों का स्वागत किया । अतिथियों ने संघ नेत्रालय का भ्रमण कर संघ नेत्रालय के सेवाकार्योँ की सराहना की । कुंजबिहारी अग्रवाल ने अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित संघ नेत्रालय में फेको पद्धति से नेत्र चिकित्सा की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को सेवा कार्यों के लिये प्रेरित किया । उन्होंने कहा नेत्र परीक्षण – मोतियाबिंद ऑपरेशन, चश्मा वितरण, एम्बुलेंस सेवा, ऑक्सीजन सिलिंडर सेवा एवम् अन्य सेवा कार्य में डॉक्टरों की टीम तथा मेडिकल स्टाफ सक्रिय हैं । मृदुश्री एवम् संजीव कायां ने स्वर्गीय आत्माराम काजरिया के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला । बसंत (झबरू) दुजारी, अशोक दुजारी, विजय बागड़ी, सुरेश राठी, संजय सांगानेरिया, राजेन्द्र भूतड़ा, गणेश प्रसाद लाखोटिया, राजकुमार कोठारी एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे । संचालन अविनाश गुप्ता ने किया ।