आसनसोल। पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी व मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला के सान्निध्य में निर्मित आचारापक्कम कांचीपुरम चेन्नई में ए वन फाइन 8 क्लासरूम स्कूल ब्लॉक महिला हायर सेकंडरी स्कूल का भव्य उद्घाटन 17 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मैथन एलॉयज के सीएमडी सुभाष चंद्र अग्रवाला उपस्थित थे। इस भव्य आयोजन में चेन्नई के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य तिरुमति पी गायत्री भी उपस्थिति थे। मैथन एलॉयज लिमिटेड द्वारा निर्मित इस विद्यालय में अत्यन्त पिछड़े वर्ग के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह बात अग्रवाला ने भेंट वार्ता में बताया। उद्घाटन समारोह में अभिभावकों और छात्राओं की उपस्थिति देखी गई। स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने मैथन एलॉयज लिमिटेड व सुभाष अग्रवाला के इस सराहनीय पहल की भूरि भूरि प्रशंसा किया। साथ ही साथ सभी व्यक्तियों ने सुभाष अग्रवाला को एक आदर्श समाजसेवी के रूप में प्रसिद्धि प्रदान किया। इस आयोजन के तहत सुभाष अग्रवाला को कृतज्ञता पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। भेंट वार्ता में सुभाष अग्रवाल से प्रश्न किए गए –
“सर, आपको इतने बड़े बड़े समाजसेवा की प्रेरणा कहां से प्राप्त हुई?” उत्तर में अग्रवाला ने बताया कि “हमारे पूर्वज इन सभी सामाजिक कार्यों से संलग्न थे और उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद मेरे साथ है। मेरे पूर्वजों के सान्निध्य में बराकर में सरकारी मान्यता प्राप्त श्री मारवाड़ी विद्यालय स्कूल और बराकर रानीबंगला स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया। इसके अलावे राजस्थान में भी गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कई अस्पताल और स्कूल का निर्माण किया गया। कुल मिलाकर मेरे पूर्वजों के प्रेरणास्रोत मेरी सहायता में मुझे अग्रणी रखती है।” सुभाष अग्रवाला के सुकृतियों के मद्देनजर वृंदावन में निर्मित स्कूल और अस्पताल और आसनसोल अंतर्गत नियामतपुर में श्री श्री एकेडमी स्कूल भी उनके उच्च कोटि के समाजसेवी होने का प्रमाण है।