कुल्टी। कुल्टी में रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित श्री श्री महावीर अखाड़ा एवं उतरी कोइरी पाड़ा द्वारा आयोजित परंपरागत रावण पुतला दहन कार्यक्रम रविवार की रात आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कड़े सुरक्षा के बीच आयोजित की गई ।
कुल्टी में रामनवमी अखाड़ा का मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु उतरी कोइरी पाड़ा द्वारा सेल के बेकरी ग्राउंड में आयोजित रावण पुतला दहन कार्यक्रम रहा । रावण पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे जहां बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती तैनाती में आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार, बोरो चेयरमैन शताब्दी भंडारी , मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर चौबे , पार्षद लालन मेहरा सहित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में रावण पुतला दहन किया गया ।
इस अवसर पर उतरी कोइरी पाड़ा द्वारा सांस्कृतिक भजन के साथ आतिशबाजी के भव्य आयोजन के साथ रावण पुतला दहन किया गया । इस अवसर पर श्री श्री महावीर अखाड़ा उतरी कोइरी पाड़ा कुल्टी के अध्यक्ष परमेश्वर महतो, उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, सचिव राम प्रसाद महतो , लाइसेंस धारक प्रेमनाथ पांडे , आयोजक प्रकाश महतो, कोषाध्यक्ष जय गुरु चौधरी , तनु शर्मा, , अखाड़ा उस्ताद उत्तम चौधरी , संयोजक शिव शंकर महतो, रामचंद्र महतो, किशोर शर्मा , बालकिशन महतो, राजकुमार महतो, सनी महतो, मुख्य कार्यकर्ता पंकज शर्मा, आनंद महतो , पवन महतो, गौतम महतो, अजय महतो, राम प्रकाश महतो, रामकुमार महतो , संजय भंडारी, अमित महतो, बापी महतो, एवं आलोक महतो द्वारा मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि कुल्टी विधायक डा अजय कुमार पोद्दार, समाज सेवी एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर चौबे, बोरो चेयरमैन शताब्दी भंडारी, पार्षद ललन मेहरा, अमित सरकार, नरेश मंडल सहित गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी एवं बैच पहनाकर सम्मानित किया गया ।
उसके बाद रावण पुतला दहन कार्यक्रम किया गया । कुल्टी में 6 नंबर गेट, रानीतलब, तीनदौड़ा, सियाडांगल , केंदुआबाजार में कुल्टी रेलपार के सभी अखाड़ा का मिलन कर अखाड़ा में झांकी एवं लाठी खेली गई ।
कुल्टी में महावीर अखाड़ा के मद्देनजर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा कुल्टी थाना क्षेत्र के सभी अखाड़ा प्रदर्शन वाले स्थानों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था ।