भक्तों की धार्मिक निष्ठा से अयोध्या में श्रीराम मन्दिर एवम् भारत में रामसेतु सुरक्षित – शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज

कोलकाता । श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के आशीर्वाद से पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनन्द वाहिनी (पश्चिम बंगाल) का प्रीति मिलन, भारत हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन सत्संग भवन, मालापाड़ा में संपन्न हुआ । आदित्य वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र झा ने भव्य भारत के निर्माण में कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहयोग के लिए निवेदन किया ।

सनातन हिन्दू संस्कृति की सुरक्षा के लिये शंकराचार्य द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी दी । उन्होंने बताया शंकराचार्य निश्चलानंद जी का कहना है किसी नागरिक को एक किलोमीटर की यात्रा करनी है तो यात्रा पूर्ण होने पर शहनाई बजायेगा । किसी नागरिक को एक करोड़ किलोमीटर की यात्रा करनी है तो दस किलोमीटर यात्रा करने पर शहनाई क्यों बजायेगा ? भगवान के बताए मार्ग पर सहयोग करने की प्रेरणा देते हुए कहा भक्तों की धार्मिक निष्ठा से भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मन्दिर एवम् भारत में रामसेतु सुरक्षित है । अखण्ड भारत, गोसंरक्षण, सनातन हिन्दू धर्म, संस्कृति की सुरक्षा के लक्ष्य के लिये सहयोग करें । लायन सुभाष मुरारका, संजय उपाध्याय, क्षत्रिय समाज के संरक्षक जयप्रकाश सिंह, शंकर बक्स सिंह, आचार्य डॉक्टर गोपाल कृष्ण खत्री, डॉ अशोक पोद्दार, महंत स्वामी भोलानाथ दास, अन्नपूर्णा सेवा के अध्यक्ष ने भारत हिंदू राष्ट्र का आह्वान किया । गुरुकुल गोशाला (पुरी) के अध्यक्ष मूलचंद राठी, आदित्य वाहिनी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष देवाशीष गोस्वामी, संयोजक राजेन्द्र कुमार सोनी, महेश आचार्य ने सत्संग भवन के ट्रस्टी पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी, मुकेश शर्मा, लायन सुभाष मुरारका (पी डी जी), लायन्स अन्नपूर्णा सेवा के चेयरमैन लायन मोहनलाल अग्रवाल, आनंदम ग्रुप के अध्यक्ष आलोक प्रकाश, बुलाकी दास मिमानी, नवीन चौधरी, श्रीनिवास पर्सी, चित्रा सुब्रमण्यम, प्रमोद जाना, पुरुषोत्तम तिवारी, विजय सराफ, केशव अधिकारी छेत्री, भीम बहादुर श्रेष्ठ, डी एस नेपाल, राधेश्याम सोनी, स्वामी अद्वैतानंद, शंकर लाल सोमानी, अशोक शुक्ला, योगेश अवस्थी, सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया । मुकेश चतुर्वेदी, संजय सांगानेरिया, अशोक कंदोई, गोकर्ण सोरेवाल, मालचंद चांडक, विजय ईशर, अरविंद झा, सुधीर कुमार ठाकुर(सी ए), राजेश करनानी, अशोक तिवारी, चंद्रकांत झा, दिनेश सिंह नेपाल, खेमराज वोराल, निलेश झा, राजू शर्मा, अभय पांडे, सोनी त्रिपाठी, आदित्य विक्रम झा एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । नीलम झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?