कोलकाता । पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर बहने वाली नदी हटानिया-दोआनिया में सोमवार सुबह मछली पकड़ने के लिए निकले मछुआरों की एक नाव पलट गई। इसमें 16 मछुआरे फंस गए थे जिन्हें स्थानीय मछुआरों ने गोते लगाकर सुरक्षित बचा लिया है। सूचना मिलने के बाद नामखाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। कोस्ट गार्ड को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि नामखाना में घाट के पास पहुंचकर नाव झुक गई थी और फिर पलट गई। हालांकि तब तक मछुआरों ने एसओएस भेज दिया था जिसे प्राप्त करने के बाद स्थानीय मछुआरे बचाव कार्य में जुट गए थे और गांव में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पलटी हुई नाव को भी सीधा करने की कोशिश हो रही है।