पचमढ़ी पर्यटन स्थल छावनी नगर सी ई ओ का ताबड़तोड़ दौरा छावनी नगर के मुख्य मार्गों से गुजरता सी ई ओ का काफिला
पचमढ़ी पर्यटन नगर के मुख्य मार्गों से पचमढ़ी छावनी परिषद के जागरूक कर्मठ अधिकारी राहुल गजभिए जो की आई डी ई एस बैंच के अधिकारी हैं द्वारा छावनी परिषद के आला अधिकारियों के काफिले सहित पर्यटन नगर की मनमानियों को ध्वस्त करते मुख्य मार्गों को अवरूद्ध कर रखें व्यवसायियों एवं सड़कों पर स्टालों को चला रहे व्यवसायियों को सख्त निर्देश दिए उन्होंने पचमढ़ी नगर के गांधी चौक , ज्वाहर चौक, इन्द्र प्रस्थ चौराहों पर अतिक्रमण कर रखें लोगों को सख्त लहजे में निर्देश दिए।
छावनी परिषद की इस बड़ी कार्यवाही से पचमढ़ी छावनी पर्यटन नगर की सुन्दरता में और चांद लगाते सी ई ओ राहुल गजभिए ने बताया पचमढ़ी नगर को सुंदर बनाया जा सकता है जनसाधारण की मानसिकता भी आवश्यक है उन्होंने बताया पचमढ़ी देश का सबसे मनोहारी खूबसूरत ऐतिहासिक रमणीय पर्यटन स्थल है आवश्यकता इस बात की है कि पचमढ़ी को तभी खूबसूरत बनाया जा सकता है जब यहां निवास करने वाले जनसाधारण लोगों को हाथ में हाथ मिलाकर काम करना होगा।
उन्होंने पचमढ़ी को पांलिथिन मुक्त बनाने बीड़ा उठाया और काम करना शुरू किया और इसका असर बाजार क्षैत्र में दिखने लगा।
पचमढ़ी छावनी नगर के वाशिंदों ने पचमढ़ी छावनी परिषद की इस कार्रवाई की प्रसंशा की।
मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण तभी हो सकता है जब व्यवसाई अपना सामान सड़कों पर न रखें छावनी परिषद की एक एक गली का अब निरीक्षण करना शुरू कर दिया है इससे गलियों का चौड़ीकरण अपने आप ही हो सकेगा।
विदित है पचमढ़ी छावनी नगर में एक लम्बे अंतराल के बाद किसी प्रशासनिक अधिकारी की जागरूक दृष्टि दस्तक देती दिखाई दी।
उन्होंने बताया पचमढ़ी के विकास में और चार चांद लगाकर विकसित किया जायेगा।
छावनी परिषद के इस काफिले में कार्यालय अधीक्षक पवन साहू विजय कुमार नितिन कुमार एवं समस्त कर्मचारी इसमें शामिल थे।