सोबर की नवीन कार्यकारणी का शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन संपन्न : सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा हुए शामिल

– सोसाइटी ऑफ ब्राह्मण एग्जिक्यूट्विज राजस्थान (सोबर) के अध्यक्ष बने शिव गौतम, महासचिव आरसी शर्मा

जयपुर (आकाश शर्मा)। सोसाइटी ऑफ ब्राह्मण एग्जिक्यूट्विज राजस्थान (सोबर) की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं स्रेह मिलन समारोह रविवार को बनीपार्क स्थित पारीक कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, विशिष्ट अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा रहे। वहीं, अध्यक्षता लोकसभा सांसद मंजू शर्मा ने की।
समारोह में सोबर के अध्यक्ष डॉ शिव गौतम, महासचिव आरसी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेनि. आईपीएस जीएल शर्मा सहित 30 कार्यकारिणी सदस्यों को संगठन हित में निष्ठा और समर्पण भाव से काम करने की शपथ दिलाई।

विशिष्ट अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज की ताकत उसकी वैचारिक शक्ति और बौद्धिक संपदा है। किसी भी व्यक्ति में बोलने के लिए वाणी और चुप रहने के लिए विवेक चाहिए। विधायक शर्मा ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे समाजहित में समर्पित भाव से कार्य करेंगे और युवा पीढ़ी को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के विकास हेतु ऐसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह आयोजन समाज की एकता, संगठन और प्रगति का प्रतीक बना।

मुख्य अतिथि घनश्याम तिवाड़ी ने सोबर के प्रयासों की सराहना की और ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों को एक निश्चित अंतराल पर सामूहिक तौर पर सामाजिक गतिविधियों की समीक्षा करने की जरूरत पर जोर दिया। वहीं, समाज की मांगों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि ये समय की मांग है, सभी संगठन पर लगातार निश्चित अंतराल पर एक जगह बैठकर समाज हित में निर्णय लें।
इससे पहले अध्यक्ष डॉ शिव गौतम ने सोबर के उद्देश्य एवं संस्था के द्वारा संचालित सामाजिक सेवाकार्य और प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। गौतम ने मंचासीन अतिथियों को ब्राह्मण समाज का आठ सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। इनमें ईडब्ल्यूएस की पात्रता में संपत्ति संबंधी अनिवार्यता समाप्त कराने, विवाहित महिलाओं की पात्रता में आय/संपति की गणना नियमों में संशोधन और ओबीसी संवर्ग के समान छूट देने, मंदिर माफी की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने, पुजारियों को मानदेय व भोग की राशि, सनातन बोर्ड की स्थापना, विप्र कल्याण बोर्ड को सशक्त बनाने, भगवान परशुराम की तपोस्थली जमदग्नि ऋषि आश्रम, रुण्डल में परशुराम पीठ की स्थापना करने की मांग शामिल थी।
समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेनि. आईपीएस जीएल शर्मा एवं महासचिव इंजी. आरसी शर्मा ने सभी अतिथियों, ब्राह्मण समाज के अग्रणी 23 संगठनों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर साफा, शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान मंच संचालक आरपी शर्मा, पूर्व आरएएस हरिशंकर भारद्वाज, राधेश्याम शर्मा आरसी शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, धर्मेश गौतम, शशि शेखर शर्मा, बिरधीचंद शर्मा, अनुराग शर्मा, पारस नारायण शर्मा, कर्नल राजेश शर्मा, देवीशंकर शर्मा, गिरधारी लाल, सुनील उदेईया, अनिल चतुर्वेदी, ओम प्रकाश तिवाड़ी, नटवर लाल शर्मा, सीपी शुक्ला, अंबिका प्रसाद, अनुपम जोली, सुनील शर्मा, प्रहलाद शर्मा, मुरारी शर्मा, मूर्तिकार प्रशांत पांडे सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और ब्रह्म-मातृशक्ति शामिल हुई। अंत में महासचिव आरसी शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?