‘रेस 4’ में सैफ अली खान की वापसी, रकुल प्रीत सिंह बनीं लीड एक्ट्रेस

रेस 4 - फोटो सोर्स ऑनलाइन

सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन रकुल प्रीत सिंह के करियर को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है। रकुल प्रीत सिंह को ‘रेस 4’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया है, जहां वह सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। पिछले काफी समय से ‘रेस 4’ के लिए लीड हीरोइन की तलाश जारी थी, जो अब रकुल के नाम पर आकर खत्म हो गई है। फिल्म को लेकर जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट के मुताबिक रकुल प्रीत सिंह को ‘रेस 4’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया है। यह थ्रिलर फिल्म सैफ अली खान और रमेश तौरानी के लिए इस वक्त प्राथमिकता बनी हुई है। रकुल इस लोकप्रिय एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका बिल्कुल नया अवतार दर्शकों को देखने मिलेगा। रकुल इससे पहले भी कई बड़े बजट की फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और अब ‘रेस 4’ में एक नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। जल्द ही फिल्म से जुड़ी बाकी डिटेल्स भी सामने आएंगी।

रकुल प्रीत सिंह अब तक कई रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन ‘रेस 4’ उनके करियर की पहली थ्रिलर फिल्म होगी। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही फिल्म का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब रकुल और सैफ अली खान एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि रकुल फिल्म में सैफ की जोड़ीदार होंगी या किसी अन्य भूमिका में दिखेंगी। इस साल की शुरुआत में निर्माता रमेश तौरानी ने ‘रेस 4’ में सैफ अली खान की मौजूदगी की पुष्टि की थी। अब फैंस को फिल्म से जुड़ी बाकी कास्ट और कहानी को लेकर भी अपडेट का इंतजार है।

रकुल प्रीत सिंह ने 2014 में फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और अब वे ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह अजय देवगन और आर माधवन के साथ अहम भूमिका निभाएंगी। फिल्म की रिलीज डेट 14 नवंबर, 2025 तय की गई है। रकुल इससे पहले अजय के साथ ‘दे दे प्यार दे’, ‘थैंक गॉड’ और ‘रनवे 34’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

‘रेस’ 2008 और ‘रेस 2’ 2013 का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था, जबकि ‘रेस 3’ 2018 को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था। पहले दो भागों में सैफ मुख्य भूमिका में थे, लेकिन तीसरी फिल्म में उनकी जगह सलमान खान ने ली थी। अब ‘रेस 4’ में सैफ एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को रमेश तौरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं और जल्द ही इसके बाकी कलाकारों की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?