कोलकाता, मंगलवार २५ फरवरी, महाशिवरात्रि के अवसर पर सोसायटी बेनिफिट सर्कल द्वारा हमीरगाछी स्थित संस्था के चिकित्सालय से निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया एवं साथ ही प्राथमिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। माल्या स्टेशन के निकट ग्राम क्षेत्र में संस्था लगातार सेवा कार्य करती रहती है, इसी श्रृंखला में यह एक उत्तम सेवा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें करीब ३४८ जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्में वितरित हुए। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में संस्था लगातार सेवा कार्य के नए आयामों को छू रही है। सेवा परमो: धर्म: की भावना को आत्मशक्त करके संस्था सभी कार्यों को संपन्न करते आ रही है। पवन बंसल के साथ संस्था के सभापति बिमल दीवान, सुभाष सावलदावाला, महेश काबरा, सजन अगरवाल, बनवारीलाल, सुमित झुंझुनवाला, चुन्नी लाल पटेल, अनु मिश्र, आदि की उपस्थित एवं योगदान से शिविर सुचारू रूप से संपन्न हुआ। सभापति बिमल दीवान ने संस्था के सेवा कार्यों की सरहाना करते हुए पवन बंसल की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं प्रत्येक कार्य मे अपनी सहभागिता का प्रण किया। ज्ञात रहे की संस्था प्रयागराज के महाकुंभ मे भी ४० दिनों के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न की है। सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने दी।