जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोडिया क्षेत्र अंतर्गत बेलबाद कोलियरी में डीओ कोयला लोडिंग को लेकर दो गुटों में चल रहे वर्चस्व की लड़ाई में सोमवार को फिर एक बार तृणमूल कांग्रेस के दो गुट भिड़ गए। यहां पर रंगदारी को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में एक माह से डीओ कोयला की लोडिंग बंद है। जिससे यहां के डीओ धारकों की परेशानी बढ़ गई है। आरोप लगाया जा रहा है कि टीएमसी के अंचल अध्यक्ष उदीप सिंह ने टेंडर के माध्यम से डीओ लोडिंग का अधिकार प्राप्त करने वाले लोगों के काम में बाधा डालने की कोशिश की है। इस मामले को लेकर बेलबाद कोलियरी इलाके में काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है।लोडिंग से जुड़े लोगों और तृणमूल कांग्रेस के परसिया अंचल अधक्ष्य उदीप सिंह के बीच काफी बहस भी हुई तथा दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर सिंडिकेट चलाने का आरोप लगाया।वही विवाद के बाद एक बार फिर से
लोडिंग बंद हो गई। इस मामले पर टीएमसी के राज्य संपादक वी. शिवदासन दासु ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने दावा किया कि उदीप सिंह ने वहां कोई विवाद पैदा नहीं किया और न ही किसी काम में दखलंदाजी की।शिवदासन ने बताया कि उदीप सिंह ने केवल लोडिंग विवाद की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष होने के नाते मौके पर पहुंचकर स्थिति को समझने की कोशिश की।उन्होंने स्पष्ट किया कि डीओ लोडिंग पूरी तरह से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का मामला है और इससे टीएमसी का कोई लेना-देना नहीं है।उन्होंने यह भी कहा कि विवाद के समय टीएमसी का कोई कार्यकर्ता वहां मौजूद नहीं था।उन्होंने बताया कि टेंडर के आधार पर ही लोडिंग का काम होता है और यह लोडिंग मैन्युअल होगी या मशीन से इसका फैसला ईसीएल को करना है।शिवदासन ने आगे कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि तरुण घोष नाम के एक व्यक्ति ने वहां विवाद पैदा किया है।उन्होंने इस पूरे मामले से टीएमसी को अलग रखते हुए कहा कि इस विवाद में उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है तथा पुलिस प्रशासन को घटना का संज्ञान लेना चाहिए।
इस विवाद ने बेलबाद कोलियरी क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना दिया है।डीओ को लेकर इस तरह कि घटना पिछले कई दिनों से लगातार हो रही।वहीं ईसीएल प्रबंधन इस पूरे मामले पर मौन दिख रहा है।