दुर्गापुर। राज्य परिवहन विभाग की पहल और आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के वित्तीय सहयोग से दुर्गापुर के पानागढ़ बाईपास पर पानागढ़ औद्योगिक पार्क के गेट नंबर 1 के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर रविवार को दो यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया गया। राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सहकारिता मंत्री तथा दुर्गापुर पूर्व से विधायक प्रदीप मजूमदार ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर पानागढ़ बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार रतन अग्रवाल, कांकसा की बीडीओ परना डे, जिला परिषद के दो सदस्य समीर विश्वास तथा बैशाखी बंदोपाध्याय, दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन सुभाष मंडल, कांकसा पंचायत समिति के कार्यकारी निदेशक भवानी भट्टाचार्य, कुलदीप सरकार, पीरू खान क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी पल्लब बंदोपाध्याय, कांकसा त्रिलोकचंद्र ग्राम पंचायत के प्रधान तथा उपप्रधान सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे मंत्री ने कहा कि लोग लंबे समय से यात्री प्रतीक्षालय की मांग कर रहे थे। इसी प्रकार, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के वित्तीय सहयोग से सड़क के दोनों ओर दो यात्री प्रतीक्षालय बनाए गए हैं। कोलकाता के यात्री प्रतीक्षालय में पुरुषों और महिलाओं के लिए शौचालय बनाए गए हैं। और जल प्रणाली के लिए सौर ऊर्जा चालित सबमर्सिबल पंप लगाया गया है। ताकि एक ओर जहां यात्रियों को बरसात के मौसम में सिर पर छत मिले, वहीं दूसरी ओर गर्मी के मौसम में पीने का पानी भी मिल सके। वहीं, आने वाले दिनों में यात्री प्रतीक्षालय में शौचालय और पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। दूसरी ओर, दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन सुभाष मंडल ने कहा कि हालांकि दोनों तरफ यात्री प्रतीक्षालय हैं, लेकिन वे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अंडरपास या पैदल यात्री क्रॉसिंग की कुछ व्यवस्था करने के लिए बात कर रहे हैं। क्योंकि कई बार एक दिशा से आने वाले यात्री बस से उतरने और दूसरी दिशा से आने वाली बस पकड़ने के लिए सड़क पार करने का जोखिम उठाते हैं। परिणामस्वरूप, यदि दुर्घटना का खतरा हो तो कृपया अनुरोध करें ताकि वैकल्पिक उपाय किए जा सकें। पानागढ़ बाईपास पर यात्री प्रतीक्षालय बनने से स्थानीय लोगों और बस यात्रियों में खुशी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ट्रैफिक जाम के कारण पानागढ़ बाजार में कोई भी वॉल्वो बस या सरकारी बस नहीं आती है। सभी बसें पानागढ़ बाईपास पर रुकती हैं। परिणामस्वरूप, कोलकाता तक शीघ्रता से पहुंचना संभव हो गया है,यात्री प्रतीक्षालय होने से यात्री कुछ देर आराम से बैठ सकेंगे। आपको बारिश में भीगना नहीं पड़ेगा। खास तौर पर महिलाएं अगर परेशानी में हैं या उन्हें बाथरूम जाना है तो वे आसानी से जा सकेंगी। इसलिए उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय के उद्घाटन के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। जिला परिषद पदाधिकारी बैशाखी बंदोपाध्याय ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री सबके बारे में सोचते हैं, इसलिए लोगों के अनुरोध पर उनके लिए बहुत बड़ा काम किया गया है। इससे महिला व पुरुष दोनों यात्रियों को लाभ मिला है। यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण तो पहले ही पूरा हो चुका था, लेकिन कई कार्य लंबित होने तथा पानी व बिजली की सुविधा न होने के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो सका था। सौर ऊर्जा चालित पंप लगाने से बिजली बिल भुगतान की समस्या समाप्त हो गई है। इसके साथ ही रखरखाव के लिए भी किसी को जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि लोगों को उचित सेवाएं मिल सकें।