रानीगंज। आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) की सहयोग से आज रानीगंज बॉयज हाई स्कूल में दो स्मार्ट डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन किया गया,इसके साथ यहां एक लैपटॉप भी प्रदान किया गया। इस कार्य की कुल लागत ₹10,06,582 रूपया हैं। इस स्मार्ट क्लासरूम परियोजना का उद्घाटन रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी और अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता ने संयुक्त रूप से किया।रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा,रानीगंज शहर के अध्यक्ष रुपेश यादव,पार्षद रंजीत सिंह,पार्षद शक्तिरुई दास और रानीगंज बॉयज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री प्रतिम चटर्जी समेत स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रही। इस परियोजना के तहत स्कूल में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक उपकरण और आवश्यक सहायक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस पहल से छात्रों को आधुनिक तकनीकों के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान तापस बनर्जी ने कहा कि यह कदम छात्रों के भविष्य को संवारने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। वहीं,अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता ने बताया कि प्राधिकरण शिक्षा के विकास में अपनी भूमिका को मजबूती से निभा रहा है। रानीगंज बॉयज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रतिम चटर्जी ने इस पहल के लिए अड्डा और प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह स्मार्ट क्लासरूम बच्चों के सीखने की गुणवत्ता में बड़ा बदलाव लाएगा। अड्डा द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किया गया यह निवेश निश्चित रूप से डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूती देगा और छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।