रानीगंज। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर ऐतिहासिक नारायणकुड़ी मथुरा चंडी घाट परिसर में शुक्रवार को भारत के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। भारत कला केंद्र की ओर से आयोजित इस विशेष आर्ट कैंप में कुल 32 कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि देश के अन्य राज्यों के कलाकार भी शामिल थे। कलाकारों ने अपने कैनवास पर क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता,नारायणकुड़ी मंदिर,नदियों और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को जीवंत किया। इसके अलावा,वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण और नदियों की स्थिति को भी चित्रों के माध्यम से उजागर किया गया। इस दौरान भारत कला केंद्र के सचिव सौरव बनर्जी ने बताया कि उनका उद्देश्य ऐतिहासिक स्थलों को फिर से जीवंत करना और लोगों के बीच उनकी महत्ता को उजागर करना है। उन्होंने कहा की हम समय-समय पर ऐसे आर्ट कैंप आयोजित करते हैं, जिससे कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिले और क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित किया जा सके। इस कला शिविर में बनाई गई पेंटिंग्स को जल्द ही एक विशेष आर्ट गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि लोग इन अद्भुत कलाकृतियों को देख सकें और क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सकें। आयोजकों का मानना है कि ऐसे शिविर न केवल कला को बढ़ावा देते हैं, बल्कि ऐतिहासिक स्थलों की महत्ता को भी नई पहचान दिलाते हैं।
