पांडवेश्वर। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की पहल पर पांडवेश्वर में किसानों के लाभ के लिए “किसान क्लब” खोला गया है। किसान सहकारी समिति की एक वर्ष की वर्षगांठ के अवसर पर एक “कृषि सम्मेलन” आयोजित किया गया। किसानों की सिंचाई प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए तीन सौर ऊर्जा चालित सबमर्सिबल पंपों का उद्घाटन किया गया। यह क्लब मूलतः कोयला खनन क्षेत्र के शुष्क क्षेत्रों में आम किसानों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खोला गया। सहकारी क्लब का नाम पांडवेश्वर कृषि क्रांति एफपीओ बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड रखा गया है। यह आयोजन पांडवेश्वर विधानसभा के महाल क्षेत्र की कृषि भूमि में आयोजित किया गया। मूल रूप से इस कृषि सम्मेलन में विभिन्न किसानों द्वारा उत्पादित कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पांडवेश्वर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस संदर्भ में विधायक ने कहा कि पांडवेश्वर विधानसभा के लिए मेरे कुछ सपनों में से एक सपना इस क्षेत्र के किसानों के लिए किसान क्लब खोलना भी था। मैं यह साबित करना चाहता था कि इस कोयला क्षेत्र में कृषि भूमि मुख्यतः उत्पादक है। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के किसान इस सहकारी समिति से लाभान्वित हुए हैं और आगे भी लाभान्वित होते रहेंगे। किसानों की ओर से शेख बापी नामक किसान ने कहा, “विधायक ने हमारा सपना पूरा कर दिया है।” इस सहकारी समिति के गठन से पांडवेश्वर विधानसभा के समस्त कृषक समुदाय को लाभमिला है। इससे करीब 600 बीघा जमीन के किसान एक साथ लाभान्वित हो रहे हैं। हम चाहते हैं कि यह सहकारिता भविष्य में और भी ऊंचे स्तर पर पहुंचे।