रानीगंज। रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल में आईसीसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) का भव्य उद्घाटन किया गया। अस्पताल के संस्थापक देव कुमार ने बताया कि करीब दो महीने पहले 54-बेड वाली आईसीसीयू शुरू की गई थी, जिसने मरीजों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान की। इसकी सफलता को देखते हुए 30 और बेड जोड़े गए हैं, जिससे अब कुल बेड की संख्या 84 हो गई है।लेकिन देव कुमार सराफ ने कहा कि वह पिछले 28 वर्षों से इस क्षेत्र में आम लोगों की चिकित्सा सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कुछ मारवाड़ी समाज के तत्वों द्वारा अस्पताल का विरोध किए जाने तो कभी ट्रस्टी बनाने अथवा निजी स्वार्थ के लिए अस्पताल को नुकसान पहुंचाने का भी सवाल खड़ा किया । नाराजगी जताई और यहां तक कह कि जो भी यहां आते हैं अपना स्वार्थ लेकर आते हैं उनके चरित्र को देखकर तो हमें मारवाड़ी होने का दुख मैं तो ईश्वर से प्रार्थना करता हूं मुझे पशु पंछी बना देना लेकिन मारवाड़ी नहीं बनाना ।उन्होंने अपील की कि वे इस नेक कार्य में सहयोग दें और अस्पताल के विकास में बाधा डालने वालों से दूर रहें। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं समाजसेवी मलय मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छे कार्यों में रुकावटें आती हैं, लेकिन हमें अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए। उन्होंने अस्पताल के 28 वर्षों से सुचारू संचालन की सराहना की। समाजसेवी दीनानाथ लोहिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए और उन्होंने कहां कि रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल द्वारा किये जा रहे कार्य उल्लेखनिय है। इस मौके पर में डॉ. दिनेश अग्रवाल, समाजसेवी स्वीटी लोहिया, रमेश सोमानी, प्रमोद खेतान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वही इस कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ने किया।