जामुड़िया। लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेश की गई जनविरोधी,मजदूर विरोधी बजट के खिलाफ बुधवार को ईसीएल कुनुस्तोड़िया एरिया के विभिन्न कोलियरियों में माकपा की श्रमिक संगठन सीटू की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान सीएमएसआई सीटू की तरफ से आयोजित सभा में सीएमएसआई सीटू के केंद्रीय कमिटी महासचिव वंश गोपाल चौधरी,कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के संयोजक कलीमुद्दीन अंसारी,मैनक मंडल,शंभू चौधरी,सुब्रत सिद्धांत,उज्ज्वल मुखर्जी,असगर अली,हिरेन मंडल, संजय मंडल,नासिर मिया सहित काफी संख्या में कोयला श्रमिको की उपस्थिति रही।विरोध सभा के दौरान सीटू नेता पूरा सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एक एक कर सभी सरकारी संस्थानों को निजीकरण करना चाह रही है।कोयला उद्योग हो या रेल अथवा सेल सभी को बीजेपी सरकार निजी मालिकों के हाथों सौंपना चाह रही है जिसका विरोध शुरू से माकपा द्वारा किया गया है तथा आजमी दिनों भी विरोध जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में आम जनता,गरीब मेहनतकश मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं है।ऐसे में केंद्र सरकार का महंगाई पर नियंत्रण करने का दावा पूरी तरह से विफल साबित होगा।