
कोलकाता, 3 फरवरी (शंकर जालान) ! श्री बिहारीजी मंदिर के बैनर तले श्री बिहारीजी महाराज व श्री पुरुषोत्तमदास बाबा का 37वां बसंत महोत्सव रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित श्री बिहारीजी मंदिर में दोपहर सवा एक बजे फिल्म नेपाल (धरान) निवासी भीम-प्रीति अग्रवाल द्वारा किए गए ज्योत प्रज्जवलन के साथ शुरू हुआ महोत्सव रात साढ़े 11 बजे के करीब आरती के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान अनुपम श्रृंगार व छप्पन भोग के समक्ष मान्या अरोड़ा, मनीष तिवाड़ी, विजय सोनी, मनोहर व्यास, कृष्णकांत सोनी व प्रदीप शर्मा के अलावा श्री श्याम मंडल (नूतन बाजार) के सदस्यों ने भजन रस की सरिता प्रवाहित कर उपस्थिति बाबा सेवकों को भाव-विभोर कर दिया। इस मौके पर ओम जालान, निर्मल सराफ, सुभाष मुरारका, ताजा टीवी व छपते छपते के संपादक विश्वंभर नेवर, आलोक मोर, रमेश सोंथलिया, स्थानीय पार्षद इलोरा साहा, पूर्व पार्षद मृणाल साहा व चंद्रकांत सराफ समेत कई जाने माने लोग उपस्थित थे। सभी अतिथियों को शॉल व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बाबा परिवार के बुजुर्ग महिलाएं शारदा देवी जालान, सत्यभामा सुल्तानिया व विद्यादेवी सुल्तानिया को भी सम्मानित किया गया। बसंत महोत्सव में सफलता में जुटे चंद बाबा सेवकों को भी दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
संचालन सच्चिदानंद पारीक ने किया। मंदिर के प्रमुख बिरम प्रकाश सुल्तानिया ने बताया कि बसंत महोत्सव में शामिल होने मुंबई, भिवानी, जयपुर, हैदराबाद, रायगढ़, रांची, चाईबासा, दुमका, कुल्टी, धनबाद, आसनसोल, राजगंगपुर, चांस, बासुपट्टी, रायपुर, खरसिया, सूरत, चिड़ावा, नववृंदावन (भडूंदा), सिलीगुड़ी, टाटानगर, संबलपुर व राउरकेला के अलावा पड़ोसी देश नेपाल (धरान व काठमांडू) से भी दर्जनों की संख्या आए बाबा सेवक बसंत महोत्सव में शामिल हुए। सुल्तानिया ने बताया कि बसंत महोत्सव को सफल बनाने में बाबा सेवकों ने महत्ती भेमिका निभाई।
