आसनसोल(संवाददाता): श्री श्याम बाल मंडल (आसनसोल)की ओर से श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का प्रथम आयोजन गुरुवार की शाम आसनसोल राहालेन स्थित श्री श्याम मन्दिर मे किया गया
अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के भव्य आयोजन के बारे में श्री श्याम बाल मंडल के सद्स्य अनूप चोखानी ने बताया कि श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का गुणगान हम सभी श्याम प्रेमी मिल कर भारतवर्ष के अलग-अलग श्री श्याम मंदिरों के साथ ही विदेश के श्याम मंदिर में जा कर बाबा श्याम का गुणगान किया जायेगा। 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का प्रथम आयोजन श्री श्याम मंदिर आसनसोल मे बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
इस दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार,अखण्ड ज्योति,छप्पन भोग,पान भोग, सवामणी किया गया इस अवसर पर कोलकाता से पधारे भजन गायक तुषार चौधरी ने बाबा के मीठे मीठे भजन “कीर्तन की है रात बाबा” “मनकी बाता सवारियां ने आज सूना कर देख लें” “मीरा के घनश्याम जी मेरी रखोगे लाज” जैसे अनेक भजनों पर श्याम भक्त झूम उठे।
कोलकाता के जाने-माने श्री श्याम प्रेमी प्रेम खेमका ने श्याम बाबा को खूब झूम-झूम कर रिझाया। इसी के साथ स्थानीय मंडलियों ने भी अनेक भजन प्रस्तुत किया।
बाल मण्डल के आनंद पारीक, नितेश जालुका, अंकित अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विशाल शर्मा, सुमित सुल्तानिया, विकाश गुप्ता, रौनक अग्रवाल, निथिल अग्रवाल,आशीष केडिया, सत्यम गाड़ोदिया, रोशन शर्मा सहित मण्डल के सभी सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई।