
दुर्गापुर। दुर्गापुर के कांकसा थाना इलाके के बाबुनाडा स्थित औद्योगिक अंचल में ब्रम्ह एलॉयज लिमिटेड बंद कारखाना के बंद आवास से रविवार को दो श्रमिकों का शव मिलने की घटना के प्रकाश में आने से उक्त इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतकों का नाम ज्ञानी वर्मा (50) तथा त्रिभुवन ठाकुर (49) बताया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को बंद कारखाने के बंद आवास का दरवाजा तोड़कर बरामद किया गया है. शवों को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक दोनों लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि उक्त कारखाना इसी माह के आठ जनवरी से बंद हो गया था. आज सुबह मृतकों के एक रिश्तेदार ने काफी आवाज दिया. लेकिन कोई उनकी आवाज नहीं सुनने पर उक्त रिश्तेदार ने जब कारखाना के भीतर जाकर देखा तो दोनों के शव पड़े हुए थे. इसके बाद स्थानीय लोगों को उन्होंने सूचना दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को बरामद कर उन्हे पोस्टमार्डम हेतु दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है.यह हत्या का मामला है या दुर्घटना इसे लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है. मामले को लेकर कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि संभवत: आवास में आग जलाकर रखने से हुए धुएं के कारण दम घुटने से ही दोनों श्रमिकों की मौत हुई है.मामले की और तफ्तीश जारी है. पोस्टमार्डम के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा. तृणमूल कांग्रेस श्रमिक नेता बबलू चटर्जी ने कहा कि आज सुबह पुलिस ने दोनों श्रमिकों का शव दरवाजा खोलकर बरामद किया. कमरे के भीतर अलाव जलाया हुआ था. संभवतः दम घुटने से ही यह हादसा हो सकता है
