जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक दो के श्यामला क्षेत्र के खोट्टाडीह सहायता केंद्र प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाजसेवी सह श्यामला ग्राम पंचायत के प्रधान असित मंडल की और पांडवेश्वर लायंस क्लब व सीबी केयर अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में आंखों की जांच, ब्लड ग्रुप, शुगर टेस्ट, ईसीजी सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं प्रदान की गईं। इसके साथ ही, श्यामला क्षेत्र के लगभग एक हजार जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंदों को ठंड से राहत और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। आयोजकों ने इसे हर वर्ष आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, जामुड़िया पंचायत समिति अध्यक्ष इंदिरा बाद्यकर, ब्लॉक अध्यक्ष कां सिद्धार्थ राणा, मेयर परिषद गुरुदास चटर्जी,तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, पांडवेश्वर थाना प्रभारी मानव घोष, जिला परिषद सदस्य पुतुल बनर्जी, लतीफा काजी, पांडवेश्वर लायंस क्लब के डॉक्टर जसबीर सिंह, पांडवेश्वर के महाप्रबंधक अमिताभ भट्टाचार्य, कौस्तब चक्रवर्ती सहित समाज के अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर असित मंडल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांडवेश्वर लायंस क्लब और सीबी केयर हॉस्पिटल के सहयोग से इस वर्ष नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर के अलावा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया है, जहां लोगों का ब्लड ग्रुप, शुगर जांच, एसीजी समेत कई अन्य स्वास्थ्य जांच किया गया।साथ ही इस अवसर पर क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण भी किया गया। आगे उन्होंने कहां कि हम हमेशा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े है और आगे भी खड़े रहेंगे।
