आसनसोल । आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत लच्छीपुर में फिर से दलालों का दबदबा कायम होते दिख रहा है मालदाह के फरक्का से आए तीन ग्राहकों के साथ मारपीट कर करीबन तीन लाख की लुट कर एक कमरे में इन लोगों को बंद कर बुरी तरह से पिटाई की किसी तरह ये लोग अपनी जान बचा कर पुलिस को जानकारी दी गई पुलिस ने छापा मारी करते हुए 5 को गिरफ्तार कर कोट भेज रिमांड की मांग की वहीं कोट द्वारा तीन आरोपियों को चार दिन का रिमांड दी गई। लाल बत्ती क्षेत्र लच्छीपुर जो राज्य की सबसे दूसरी बड़ी योंपल्ली हैं, आए दिन योंपल्ली चर्चा में रहती हैं। आए दिन दलालो को की समस्या बिकराल बनी हुई हैं ग्राहकों के साथ मारपीट कर लुटा जा रहा हैं इसी प्रकार का एक घटना प्रकाश में आया है मालदा जिला के फरक्का से तीन ग्राहक लच्छीपुरा यौन पल्ली पहुंचे मनोरंजन के नाम पर कुछ युवक तीनों को समझा बुझा कर एक दुकान में ले गया वहां से एसी कैमरे में तीनों को ले गया जहां ग्राहकों की मांग पूरी की गई करीबन दो बजे रात्री इन्हें अलग अलग कमरे में ले जा कर 2 लाख 90 हजार की मांग की गई नहीं देने पर दलालों के ग्रुप ने इनके फोटो निकल पहले ब्लैकमेल किया उस पर भी इतनी रकम देने का विरोध करने पर इनके साथ मार पीट की गई इस ठंडी में कपड़े खोल पीटा गया मजबूर ग्राहकों द्वारा यूपीआई, स्क्रैच मशीन सहित करीबन 2 लाख 63 हजार देना पड़ा इसी दौरान एक व्यक्ति वहां से किसी प्रकार भाग कर दिशा मुख्य द्वार पर पहुंचा दूरबार के सदस्यों द्वारा सूचना पुलिस को दी पुलिस ने समय ना गवाते नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी, एस आई विनय दास के नेतृत्व में छापा मारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमे शहवाज आलम, लच्छू सरकार, अफरोज अंसारी, रोहन साव, छोटू गोस्वामी को गिरफ्तार कर थाना ले आई वहीं बाकी साथी भागने में सफल रहे वहीं पुलिस ने इन लोगों के पास से 2 लाख 7 हजार रुपए बरामद भी किया पुलिस ने सभी को आसनसोल जिला कोट में पेस कर रिमांड की मांग की कोट द्वारा तीन आरोपिय शहवाज आलम, लच्छू सरकार, अफरोज अंसारी को चार दिन के रिमांड पुलिस को दिया गया ।