ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में विश्व हिंदी दिवस का भव्य आयोजन

हिंदी भाषा की विकास-यात्रा पर बनी डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म की हुई प्रस्तुति,त्रैमासिक बुलेटिन का भी हुआ विमोचन

जामुड़िया। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आज एक भव्य आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सम्मेलन कक्ष में आयोजित विश्व हिंदी दिवस समारोह में अपर महाप्रबंधक श्री अनंत घोष की प्रमुख उपस्थिति में वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा की महत्ता पर परिचर्चा हुई तथा हिंदी की विकास-यात्रा को दर्शाते हुए एक विशिष्ट डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म ‘मैं हिंदी हूँ’ की प्रस्तुति सभी के समक्ष की गयी जिससे उपस्थित सभी में हिंदी भाषा के प्रति सकारात्मक चेतना का संचार हुआ। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से प्रेषित शुभकामना संदेश का पाठ भी किया गया। सभी को शुभाकांक्षा देते हुए अपर महाप्रबंधक श्री घोष ने कहा कि भाषा साझा संपत्ति होती है और सभी को मिलकर इसके संवर्द्धन हेतु प्रयासरत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी का दायरा इतना बड़ा है कि इसमें समूचे विश्व का बहुत बड़ा भू-भाग जुड़ता जाता है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी वैश्विक रूप से बहुत समृद्ध है और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में निरंतर इसका सशक्तिकरण हो रहा है। वहीं, सभी हिंदी प्रेमियों को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामना प्रेषित करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा ने कहा कि विश्व-भाषा बनने के हर मानक को आज की हिंदी आत्मसात करती है तथा यह वैश्विक समन्वय की भावना से निष्ठ है और यही इसकी सबसे बड़ी मजबूती भी है। उन्होंने समूचे ईसीएल परिवार को भी विश्व हिंदी दिवस की शुभाकांक्षा दी और कहा कि हम सभी को मिलकर हिंदी को विश्व पटल पर सबसे सशक्त भाषा के रूप में मान्यता दिलाने हेतु कोशिश करनी होगी जो हमारा नैतिक कर्तव्य भी है। इस अवसर पर क्षेत्र के कर्मियों के बीच हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही, क्षेत्र की ओर से प्रकाशित होने वाले त्रैमासिक बुलेटिन ‘समृद्धि’ के नवीन अंक का विमोचन भी अपर महाप्रबंधक के करकमलों से किया गया। इस समारोह में अपर महाप्रबंधक के साथ क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ पूनम चौधरी, क्षेत्रीय संरक्षा अधिकारी श्री उमेश पंडित, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्रीमती पूजा एक्का सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *