
कोलकाता । हरियाणा नागरिक संघ के आउटराम घाट स्थित गंगासागर तीर्थयात्री सेवा शिविर का उद्घाटन समाजसेवी दीनदयाल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में समाजसेवी सत्यनारायण देवरालिया ने किया । दीनदयाल गुप्ता ने प्रेरक उद्बोधन में कहा तीर्थयात्रियों की सेवा मानव सेवा है । संस्था के संरक्षक मंडल के चेयरमैन सुरेश गुप्ता, अध्यक्ष बाबुलाल धनानिया, सचिव गोरधन निगानिया ने बताया 16 जनवरी तक हजारों तीर्थयात्रियों के लिये सेवा शिविर में आवास, भोजन, दूध, चाय-नाश्ता, प्राथमिक चिकित्सा, मोबाइल चार्ज की व्यवस्था की गई है । विशिष्ट अतिथि बृजमोहन बेरीवाल, डॉ. सांवर धनानिया, बेगराज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल ने हरियाणा प्रवासी कार्यकर्ताओं की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की । शंकरलाल कारीवाल, गोविन्द राम ढानेवाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाला, मोहन गोयल, कमलेश (विक्की) हेतमपुरिया, विजय खोरड़िया, नवीन कानोड़िया, विजय निगानिया, श्याम सुन्दर बंसल, विनय जिंदल एवम् कार्यकर्ता सक्रिय हैं । सुभाषचंद जैन ने सभी अतिथियों एवम् कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।
