
रानीगंज। अग्रहरि समाज की ओर से अग्रहरि महोत्सव 2025 सराफ स्मृति भवन में आयोजित की गई अग्रसेन महाराज का पूजन अर्चना के उपरांत दीप प्रज्वलित कर समाजसेवी बोकारो के चंद्रलोक अग्रहरि, पानागढ़ के मदन गोपाल अग्रहरि, कोलकाता के राजेंद्र अग्रहरि द्वारा सम्मिलित होकर उद्घाटन किया ।उनके साथ रांची के समाजसेवी श्री कृष्णा कांत अग्रहरि ,देवघर के चंद्रभूषण अग्रहरि ,बिहार मांडू के अमरेंद्र अग्रहरि, कुचबिहार के मदनलाल अग्रहरि, कोलकाता के जानकी, मुजफ्फरपुर के राकेश रंजन अध्यक्ष बिहार अग्रहरि समाज उपस्थित थे। इस अवसर पर अग्रहरि रत्नाशोक कुमार,
मुख्य अतिथि चंद्रलोक ने कहा कि अच्छे समाज की कल्पना हम तभी कर सकते हैं जब हम अपने समाज के एक-एक व्यक्ति को संबल और शिक्षित बना सके आज के समाज में बरसों बाद जो देखने को मिली है वह यह है कि शिक्षा के क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के रानीगंज एक छोटे से शहर के समाज के बच्चे बहुत आगे चल रहे हैं विशेष अतिथि श्री राजेंद्र जी ने कहा कि हम लोग गंगा सागर में जो शिविर लगाते हैं वह किसी एक वर्ग विशेष के लिए नहीं होता पूरे देश के लोग हमें देखते हैं उन्होंने गंगासागर के संगम पर आने का आह्वान किया और स्नान से अधिक सेवा को प्रधानता दी। श्री मदन गोपाल ने कहा कि वास्तविकता यह है कि ऐसे मंचों पर बहुत कुछ कहा जाता है लेकिन मैं समझता हूं की मंच पर वही बात की जाए जो हम करते हैं और कर पाएंगे। संचालन स्वागत वक्व्य में भावना गुप्ता बंगलौर ने उदाहरण देते हुए कही कि तकनीक जाने वाला युवा अब्दुल कलाम बने, हम क्रिकेट कबड्डी हॉकी खेल तो भारत के लिए खेले।यदि कोई हेमा दास दौड़कर नारी सशक्तिकरण का उदाहरण देते हुए स्वर्ण जीते तो वह भारत के लिए जीते। रचनाएं ऐसी रची जाए की साहित्य का नोबेल भारत को प्राप्त हो। हम लोग ऐसा करें जो समाज और देश के हित में हो।
जो युवा दौड़ सकता है, वो दौड़े।
जो चल सकता है वह चले।
जो रेंग सकता है वह रेंगे।
परंतु वह अपनी कर्तव्य का निर्वहन अवश्य करें। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया । जिसमें बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन में सफल वसुंधरा गुप्ता, डॉ बीना गुप्ता ,सीए विवेक, सीए गुंजन, सीए संजीत, सीए किशन, बीटेक अमरनाथ , राजा एवं अमन गुप्ता, राष्ट्रीय धावक एकता गुप्ता एवं अब्बल उच्च माध्यमिक के छात्र अंजलि , आयुष राज , श्रेयश , साक्षी गुप्ता, आनंदिता गुप्ता ,खुशी गुप्ता ,अंकित गुप्ता को मानपत्र के साथ सम्मानित किया गया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का अध्यक्षता मनोज कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रंजीत कुमार , संतोष कुमार, संजीव कुमार , ने अहम भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन भाइयों की समाज से भी संयोजक कर्ताओं की ओर से इंद्रदेव गुप्ता ने किया।
