
कोलकाता । श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में भक्तिमय वातावरण में श्री सीताराम सत्संग समिति के सदस्यों द्वारा सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ में पधारे सिंहस्थल पीठाधीश्वर क्षमाराम महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा मन्दिर में सुन्दरकाण्ड पाठ एवम् धार्मिक आयोजनों से आदर्श, संस्कारित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है ।

भक्ति भजनों को सुना कर भजन गायक अनूप जलोटा ने श्रद्धालु भक्तों को भाव – विभोर किया । भक्तिमय वातावरण में अतिथियों का स्वागत मन्दिर के ट्रस्टी सुशील गोयनका ने किया । अतिथियों एवम् हजारों श्रद्धालु भक्तों ने भगवान श्रीगणेश के अलौकिक दर्शन कर पूजा – अर्चना की । समाजसेवी राधेश्याम गोयनका, राधेश्याम अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सरोज गोयनका, राजकुमार गोयनका, बनवारीलाल चौधरी, सुभाष मुरारका, प्रदीप नैयर, देवकीनंदन गुप्ता, राजकुमार कटारुका एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।

