
रानीगंज । रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अमृतनगर कोलियरी के पास ईसीएल के बालू लदा डंपर ने स्कूटी को धक्का मार दिया। स्कूटी पर सवार कर महिला चिंता देवी (57 वर्ष) की बालू लदे डंपर के नीचे दब जाने से मौके पर मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने पोते के साथ स्कूटी पर मंदिर जा रही थी जब दामोदर नदी से बालू निकालकर डंपर में ईसीएल साइडिंग ले जा रहे डंपर की चपेट में आ गई बताया जा रहा है कि जिस सड़क पर डंपर चल रहा था वह सड़क बेहद जर्जर है जिस वजह से दुर्घटना हुई है स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां पर बदहाल सड़क और बालू लदे डंपरों की वजह से
हादसे होते रहते हैं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड
जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। इस दिन स्थानीय इलाके के आक्रोशित लोगों ने बालू लदे डंपरों तोड़फोड़ की. स्थिति को संभालने के लिए मौके पर व्यापक संख्या में पुलिस बल पहुंची है। स्थानीय लोग कई बार सड़क की मरम्मत कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी, उल्टे भारी वाहन बेतरतीब ढंग से चल रहे हैं। वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि डंपर चालक नशे की हालत में था और डंपर में कोई खलासी भी नहीं था और सड़क के जिस हिस्से में ये हादसा हुआ वो भी खराब सड़क है, जिसकी वजह से बुजुर्ग महिला वहां से गुजरने के बावजूद भी ट्रैफिक कंट्रोल नहीं कर पाई, उनका दावा है कि इस हादसे के लिए खराब सड़क भी जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और बालू गाड़ियों का परिचालन इस सड़क पर बंद हो
