
नीतुरिया : रघुनाथपुर ब्लॉक नंबर 1 के शाखा ग्राम पंचायत में सोमवार को भाजपा की ओर से आवास भ्रष्टाचार के विरोध में एक सामूहिक ज्ञापन दिया गया। मौके पर भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य विकास प्रसाद समेत भाजपा सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार सोमवार को किये गए प्रदर्शन में महिला पुरुष सभी बीजेपी कार्यकर्ता समर्थक शामिल रहे। महिलाओं ने हाथों में झाडू लेकर ग्राम पंचायत गेट के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल शासित ग्राम पंचायत में अपने लोगों का नाम आवासीय सूची में शामिल किया है।
आरोपों में कहा कि रुपये के एवज में मकान बेच दिया गया। इसलिए अगर अविलंब अपात्र लोगों का नाम इस सूची से नहीं हटाया गया तो वे बड़े आंदोलन में शामिल होने को बाध्य होंगे। वहीं इस मंडल के मंडल अध्यक्ष संटू तिवारी ने कहा कि रघुनाथपुर ब्लॉक नंबर एक के बीडीओ को पता है कि भारतीय जनता पार्टी क्या है।
हम अन्याय का विरोध करना जानते हैं, इसलिए यदि मूल्यांकन सही नहीं हुआ तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसलिए हम उन लोगों को सचेत कर रहे हैं कि सिर्फ मकान पाने के पात्र लोगों को ही मकान मील।’ कहा कि तृणमूल का मतलब चोर है, तृणमूल घर चुराती है, कोयला चुराती है, पत्थर चुराती है और यहां तक कि शौचालय भी चुराती है। और इन चोरों का बड़ा सहयोगी है बीडीओ हैं।
तो वीडियो सर, हम आपसे कहना चाहते हैं कि आप जो कर रहे हैं उससे सावधान रहें, गरीबों का घर काट रहे हैं और तृणमूल नेताओं को घर दे रहे हैं। कई घंटों तक जारी रहे इस जन प्रदर्शन में कड़ी सुरक्षा प्रदान करने में रघुनाथपुर थाने की पुलिस ने भूमिका निभायी।
