कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के डिसरगड़ इलाके मे स्थित सकतोड़िया मे तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के नेता अमजद अंसारी के नेतृत्व मे तृणमूल इलाके के लोगों व तृणमूल समर्थकों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया है, तृणमूल नेता का यह आरोप था की सड़क से आए दिन ट्रकों व हायवा के माध्यम से छाई और कोयला सहित कई अन्य चीजें पार होती हैं, एक तो इलाके का सड़क काफी दयनीय अवस्था मे है, ऊपर से यह वाहन तेज रफ़्तार मे इलाके के इन सड़कों से गुजरते हैं, जिससे इन वाहनों मे लोड छाई, कोयला, या फिर बालू, गिट्टी सड़कों पर गिर जाता है, जिस कारण सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता ही है, वहीं लोगों को हमेशा इन वाहनो से खतरा भी बना रहता है, वह इस लिये की कहीं लोग तेज रफ़्तार से गुजरने वाली इन वाहनों की चपेट मे आकर अपनी जान ना गँवा दें, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर सकतोड़िया पुलिस फाड़ी पहुँची और सड़क पर प्रदर्शन कर रहे तृणमूल नेता और इलाके के लोगों को यह आस्वासन देकर हटाया की वह इलाके से तेज गति से गुजरने वाली वाहनों की रफ़्तार पर हर हाल मे अंकुश लगाएंगे जिससे इलाके मे किसी भी प्रकार की आने वाले समय मे घटना या फिर दुर्घटना ना हो