
सन 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारतीय सैन्य अधिकारियों के शौर्य, पराक्रम की याद ताजा है — डी जे क्लेर ।
कोलकाता । बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, हिन्दू मंदिर – तीर्थ स्थानों पर हिंसक घटनाओं का विरोध करते हुए निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने विश्व शान्ति के लिये केन्द्र एवम् राज्य सरकार से बांग्लादेश सरकार से वार्ता करने का निवेदन किया । सत्संग भवन में वायु सेना पदक से अलंकृत विंग कमांडर डी जे क्लेर ने कहा शेख हसीना की सरकार को गिराने के बाद सत्ता संभालने वाली सरकार द्वारा देशद्रोह के आरोप में इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी की घटना ने बांग्लादेश में सरकार के रवैये के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है । सन 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारतीय सैन्य अधिकारियों के शौर्य, पराक्रम की याद ताजा है । उनके पिताजी मेजर जनरल हरदेव सिंह क्लेर को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था । ब्रह्ममयी काली मन्दिर के महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज ने कहा अखिल भारतीय संत समिति के कार्यकर्ता बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिये केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, राज्यपाल को ज्ञापन देंगे । बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की अमानवीय घटनाएं शर्मनाक है । भारत एवम् पश्चिम बंगाल के सन्त, साधु – महात्मा संगठित रूप में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए संकल्पित भाव से जागरूकता अभियान का संचालन कर रहे हैं । स्वामी कालिकानंद, संजय ब्रह्मचारी, पण्डित विष्णु झा, श्रीबन्धु गोपीदास, राजेन्द्र कुमार सोनी, महेश आचार्य, सच्चिदानंद पारिक, अभय पाण्डेय एवम श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे ।
