
चिरकुंडा : भाजपा युवा नेता अभिमन्यु कुमार ने लोकसभा में बराकर पुल का मुद्दा उठाए जाने को लेकर l माननीय सांसद टाईगर ढुल्लू महतो का आभार प्रकट करते हुए । इन्हें निरसा एवं पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण पुल जो की 1925 में निर्माण किया गया था इसके बाद से लेकर आज तक इस पुल पर किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं गया जिस विषय को माननीय धनबाद के सांसद टाइगर ढुल्लू महतो जी के द्वारा लोकसभा में काफी जोरदार तरीके से उठाया गया है। जिसको लेकर श्री कुमार का कहना है कि क्योंकि यह पुल पश्चिम बंगाल एवं झारखंड को जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण पल है जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा लाइफ लाइन मार्ग कही जाती है । जिस पुल के माध्यम से प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में लोगों के द्वारा आवागमन पिछले कई वर्षों के द्वारा किया जाते रहा है।
