प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बराकर मे हुई तलवार बाजी 3 घायल लाठी डंडे के साथ- साथ गोलियां भी चली

कुल्टी, पश्चिम बंगाल के कुल्टी विधानसभा के वार्ड संख्या 68 स्थित कुलटी के मनबड़िया इलाके मे प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे कुछ इस कदर भीड़ गए की मनबड़िया इलाका देखते ही देखते रंक्षेत्र मे तब्दील हो गया, मौके पर गोलियों की तरतराहट एक दूसरे पर तलवार और लाठीयों से जानलेवा हमला लोगों के बिच भगदड़ के माहौल ने मौके पर मौजद लोगों के बिच ख़ौफ़ और डर का माहौल पैदा कर दिया, प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुई इस हिंसक झड़प मे मौके पर खड़े तीन आम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको आसनसोल जिला अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती कराया गया है, वहीं इलाके मे घटी इस घटना को लेकर अब भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जिसको देखते हुए मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई है, हम बताते चलें की मनबड़िया इलाके मे अख्तर अंसारी नाम के एक व्यक्ति की पुरानी घर है, जिस घर पर अख्तर एक और घर बना रहे थे, जिसका विरोध इलाके के ही रहने वाले नईम चमड़िया कर रहे थे, उनका यह कहना था की अख्तर के घर के बगल मे ही उनका भी घर है, अगर वह अपने घर के ऊपर एक और घर बनाते हैं, तो उनकी घर की सुंदरता ख़राब हो जाएगी, वहीं नईम का यह भी दावा था की अख्तर जिस घर के ऊपर घर बना रहे हैं उसपर उन्होने धारा 144 लगवा रखा है, ऐसे मे अख्तर अपने घर के ऊपर घर नही बना सकते, जिसको लेकर रविवार सुबह से ही दोनों पक्ष के बिच पहले मामूली कहा सुनी शुरू हुई और वह कहा सुनी देखते ही देखते हाथापाई मे तब्दील हो गई जिसके बाद देखते ही देखते पूरा इलाका रंक्षेत्र मे तब्दील हो गया गोलियों की फायरिंग एक दूसरे के ऊपर तलवार लाठी डंडो से हमले शुरू हो गए और इस घटना मे 3 आम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं इस घटना मे पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जाँच मे जुट गई है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?