
रानीगंज। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित क्रिकेट महाकुंभ सीजन 4 का आयोजन 9 जनवरी को श्री श्री महावीर व्यायाम समिति के मैदान में किया जाएगा। इस महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का ऑक्शन शुक्रवार को बांसड़ा स्थित नई खुली होटल प्रानस हाईवे इन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संयोजक आशीष भुवालका और नीरज अग्रवाल की उपस्थिति में शरद कनोडिया ने किया।
इस दौरान शाखा अध्यक्ष प्रतीक मोर ने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा लेंगी, इंडिया सुपर किंग्स (मालिक: सुमित पातेसरिया)रुद्र नाइट्स (मालिक: केशव झुनझुनवाला)श्रीजी वॉरियर्स (मालिक: आकाश बगड़िया)श्री गोपाल सुपर 11 (मालिक: सिद्धार्थ शादरा)ऑक्शन में कुल 56 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे, जिनका चयन टीम मालिकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाखा के मुख्य सलाहकार राजेश जिंदल,श्याम जलान,विनीत खंडेलवाल, आयुष झुनझुनवाला,योगेश खंडेलवाल,और मनीष अग्रवाल समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे। प्रतीक मोर ने बताया कि क्रिकेट महाकुंभ का उद्देश्य युवाओं के बीच खेलकूद को बढ़ावा देना और उन्हें एक मंच प्रदान करना है। 9 जनवरी को होने वाले इस टूर्नामेंट में शहरभर से खेल प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है।
