
आसनसोल। त्यौहारों का दिन बीतने के साथ ही गुरुवार को कोयला तस्करी मामले में आरोप गठन की सुनवाई शुरू हो गयी है। सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ तीनभागों में कई धाराओं में आरोप तय करने का प्रस्ताव दिया है। गुरुवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में सीबीआई के अधिवक्ता राकेश कुमार ने न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती के सामने अपना पक्ष रखा उन्होंने बताया कि 50 आरोपियों में एक भगोड़ा है और एक की मौत हो चुकी है वहीं बाकी में 10 कंपनियां में 12 सरकारी कर्मचारी अधिकारी और 26 लोगों के खिलाफ आरोप तय करने का प्रस्ताव है। हालांकि आज भी 48 में से 46 आरोपी की उपस्थित हुए दो अनुपस्थित थे। कोयला तस्करी के सरगना अनुप माझी, विकास मिश्रा और रत्नेश बर्मा के खिलाफ सीबीआई ने विशेष धारा जारी की है, जो अदालत के समक्ष है। हालांकि अगले सोमवार को आरोपियों के वकीलों को उनका पक्ष रखने का समय दिया गया है। फिलहाल सभी को सोमवार का इंतजार रहेगा। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता शेखर कुंडू सोमनाथ चट्टराज समय तीन लोग थे अब देखना है आरोपी पक्ष के वकील क्या पक्ष रखते है l फिलहाल सभी को सोमवार का इंतजार रहेगा l इस दिन आरोप तय होंगे या फिर एक नई तारीख मिलेगी।
