आसनसोल: आसनसोल के बुजुर्ग पत्रकार परितोष सान्याल की पत्नी शिवानी सान्याल का असनसोल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इसपर प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से संवेदना व्यक्त की गई। प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवींद्र पसारी,उपाध्यक्ष सज्जन पारीक ने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।प्रेस क्लब के महासचिव संजय सिन्हा ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगीं।ज्ञात हो कि वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं और स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की एक सेवानिवृत्त कर्मचारी थीं। उनके निधन से सन्याल परिवार सहित समाज के विभिन्न वर्गों में शोक की लहर दौड़ गई है। शिवानी सन्याल अपने पीछे एक बेटे सहित पूरा परिवार छोड़ गई हैं।शिवानी सान्याल का अंतिम संस्कार कल्ला श्मशान में किया गया। परितोष , जो आसनसोल में एक प्रमुख पत्रकार के रूप में जाने जाते हैं, उनके परिवार को इस मुश्किल समय में सहानुभूति देने के लिए समाज के लोग उनके घर पहुंचे हैं।